-
Jaya Prada: जया प्रदा अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। 80 के दशक में उनका नाम सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार था। अपने फिल्मी करियर में जया प्रदा ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। सफल फिल्मी करियर वालीं जया प्रदा की पर्सनल लाइफ काफी खराब रही। शादी के बाद भी उन्हें कभी पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया।
-
जया प्रदा ने साल 1984 में सरगम फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया। 1988 आते-आते वह बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बन गईं।
-
जब सितारे बुलंदियों पर पहुंचे तो उनकी जिंदगी में फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा (Shrikant Nahata) की एंट्री हुई। दोनों के बीच प्यार पनपा औऱ परवान भी चढ़ा।
-
श्रीकांत और जया प्रदा ने शादी तो कर ली लेकिन एक दिक्कत थी। श्रीकांत पहले से शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी थे।
-
बॉलीवुड में दूसरी शादी कोई असामान्य बात नहीं है, लेकिन श्रीकांत और जया ने जो किया वह चौंकाने वाला था। दरअसल, श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया से शादी कर ली थी। यही नहीं, इससे भी अजीब बात ये थी कि श्रीकांत की पहली पत्नी ने अपने साथ हुए इस अन्याय पर कभी कुछ नहीं कहा।
-
शादी के बाद भी जया प्रदा फिल्मों में काम करती रहीं, लेकिन उनके करियर का ग्राफ परवान न चढ़ सका। इतना ही नहीं, शादीशुदा श्रीकांत से शादी करके भी वह अलग-थलग ही रह गईं।
-
दरअसल, श्रीकांत अपने परिवार को छोड़ कर कभी उनके साथ रहने नहीं आए। वह अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ ही रहे और जाहिर सी बात है कि जया प्रदा वहां नहीं रह सकती थीं। ऐसे में वह शादी के बाद भी अकेली ही रह गईं और उन्हें श्रीकांत की लीगल वाइफ का दर्जा नहीं मिल सका।
-
उस रिश्ते से मिले दर्द के बाद जया प्रदा ने कभी दोबारा शादी नहीं की। वह अब भी सिंगल हैं। उन्होंने अपनी बहन के बेटे को गोद ले लिया है और उनके साथ ही रहती हैं।
-
All Photos: Social Media
